रसगुल्लों ने कराया बवाल, पैसे मांगने पर दबंगों ने हलवाई के बेटे पर बोला हमला, ईंट मारकर सिर फोड़ा
- यूपी के आगरा स्थित ट्रांसयमुना कालोनी में बालाजी चौराहे स्थित एक हलवाई की दुकान पर रसगुल्लों ने बवाल करा दिया। ग्राहकों ने रसगुल्ले खाने के बाद यह कहकर भुगतान नहीं किया है कि रसगुल्ले खट्टे हैं।
यूपी के आगरा स्थित ट्रांसयमुना कालोनी में बालाजी चौराहे स्थित एक हलवाई की दुकान पर रसगुल्लों ने बवाल करा दिया। ग्राहकों ने रसगुल्ले खाने के बाद यह कहकर भुगतान नहीं किया है कि रसगुल्ले खट्टे हैं। हलवाई ने इसका विरोध किया। इसी बात पर ग्राहक बनकर आए युवकों ने हमला बोल दिया। पथराव कर हलवाई के बेटे का सिर फोड़ दिया। सड़क पर पथराव से अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना शुक्रवार की रात करीब दस बजे की है। बालाजी चौराहे पर दिनेश चंद्र की हलवाई की दुकान है। दुकान पर उनका बेटा अंकित बैठा था। दिनेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि विवेक, लटूरी, लवकुश, संजू, रोहित, अंकुश अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दुकान पर आए। आने से पहले आरोपियों ने बराबर वाली हलवाई की दुकान से भी कुछ सामान खरीदा था। उनकी दुकान से रसगुल्ले लिए। खाने के बाद बिना भुगतान दिए जाने लगे। काउंटर पर बैठे उनके बेटे ने युवकों को टोका। उनसे भुगतान करने के लिए कहा। युवकों ने कहा कि रसगुल्ले खराब थे। खट्टे हो गए थे। कोई रुपया नहीं देंगे। बेटे ने उनसे कहा कि आज ही मिठाई बनी है। खराब नहीं हो सकती। यह बात युवकों को नागवार गुजरी।
हलवाई के बेटे को काउंटर से बाहर घसीट लिया। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। ईंट से प्रहार करके उसका सिर फोड़ दिया। अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबा सुनकर दिनेश चंद खुद मौके पर आ गए। बेटे को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उनका भी सिर फोड़ दिया। दुकान में तोड़फोड़ कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर जब तक पुलिस आई आरोपित मौके से भाग गए। बवाल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिनेश चंद्र का आरोप है कि घटना बराबर में स्थित दूसरे हलवाई ने रची है। इंस्पेक्टर ट्रांसयमुना भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ बलवा, मारपीट, पथराव, जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।