Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rape in hotel on the pretext of marriage relative was sexually exploiting her for 4 years girl s brother threatened

निकाह का झांसा दे होटल में रेप, 4 साल से यौन शोषण कर रहा था रिश्‍तेदार; लड़की के भाई को दी धमकी

  • आरोपी लड़की की रिश्तेदारी का ही एक युवक है। आरोप है कि उसने प्रेमजाल में फंसाकर लड़की के साथ पिछले 4 साल में कई बार दुष्कर्म किया। होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुरादाबाद। हिन्‍दुस्‍तानWed, 4 Dec 2024 10:10 AM
share Share
Follow Us on

Rape in Hotel: यूपी के मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र की एक लड़की को निकाह का झांसा देकर होटल में रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी लड़की की रिश्तेदारी का ही एक युवक है। आरोप है कि उसने प्रेमजाल में फंसाकर लड़की के साथ पिछले चार साल में कई बार दुष्कर्म किया। होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर मूंढापांडे थाना पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के आईटीआई काशीपुर थाना क्षेत्र की पाकीजा कालोनी निवासी अरशद उसकी खाला(मौसी) की देवरानी का बेटा है। पीड़िता के अनुसार करीब चार साल पहले आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में निकाह करने का झांसा देकर शोषण करता रहा।

पीड़िता के अनुसार बीते 26 नवंबर को आरोपी इरशद ने कॉल करके निकाह करने के बहाने से बुलाया। विश्वास करके वह डिलारी अड्डे पर पहुंच गई। वहां से बाइक पर बैठाकर आरोपी अरशद दलतपुर स्थित एक होटल में ले जाकर वहां रेप किया किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को रामपुर दोराहे पर लेजाकर उसे बाइक से नीचे उतार दिया। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि आरोपी अरशद, मोहम्मद उमर, अरसीन अर्शी, असरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें