Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rape after giving drug injection at the clinic video was also made BSP leader said the woman never came

क्लिनिक पर नशे का इंजेक्शन देकर रेप, वीडियो भी बनाया, बसपा नेता बोले- महिला कभी आई ही नहीं

बिजनौर में बसपा नेता पर एक महिला को क्लिनिक में नशे का इंजेक्शन देकर रेप करने और वीडियो बनाने का आरोप लगा है। अब बसपा नेता ने आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया है कि महिला कभी उनके क्लिनिक में नहीं आई थी।

Yogesh Yadav बिजनौर भाषाFri, 13 Sep 2024 04:50 PM
share Share

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने एक महिला द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता के अस्पताल में नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं बसपा नेता ने आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया है कि महिला कभी उनके क्लिनिक में नहीं आई थी। बसपा नेता खुद भी एक चिकित्सक हैं और उनपर घटना का वीडियो बनाने का आरोप है।

अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि कि 32 वर्षीय महिला ने नौ सितंबर को चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि चार महीने पहले बीमार होने पर गांव में ही रहने वाला वसीलुद्दीन उसे चांदपुर में बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया था। महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में नर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी।

ये भी पढ़ें:सपा के बाद बसपा नेता रेप में फंसा, महिला ने अश्लील वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद वसीलुद्दीन ने उससे दुष्कर्म किया और डॉ. शकील ने उसका वीडियो बनाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने वसीलुद्दीन के बेटे अजीम से घटना की शिकायत की तो उसने उसे गालियां दीं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वसीलुद्दीन, अजीम, डॉ. शकील समेत तथा नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शकील हाशमी, चांदपुर विधानसभा सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। चांदपुर से बसपा के टिकट पर वर्ष 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव में असफल रहे हाशमी ने आरोपों को खारिज कर दिया और 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मैं उस महिला को नहीं जानता और वह कभी मेरे क्लिनिक में नहीं आई। हमारे पास मरीजों का रिकॉर्ड है। यह मामला झूठा है। इस मामले में राजनीतिक संबंध हो सकता है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें