Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rape accused married victim fearing jail but throw out of home after bride came sasural

रेप केस में जेल जाने के डर से शादी कर ली, फिर दूसरी लड़की से साथ फरार हो गया, घर से भी निकाला

  • गोरखपुर में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म के केस में जेल जाने के डर से उससे शादी कर ली। बाद में मोहल्ले की दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया। ससुराल वालों ने युवती को दहेज नहीं लाने पर घर से निकाल दिया है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाताFri, 17 Jan 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on

रेप केस में जेल जाने के डर से बलात्कार पीड़िता से शादी करने और बाद में दहेज के लिए घर से निकालने का एक अजीब मामला सामने आया है। एक युवक ने युवती से प्यार किया और लिव-इन में रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी से इनकार कर दिया। इज्जत की दुहाई देने पर भी नहीं माना तो युवती ने गोरखनाथ थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। इसके बाद युवक ने एक वर्ष पहले शादी तो कर ली, लेकिन फिर दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया। ससुराल वालों ने भी दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने फिर थाने में केस करके न्याय की गुहार लगाई है।

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि अहमदनगर में रहने वाला युवक उसके साथ लिव-इन में रहा, लेकिन शादी से मना कर दिया। पीड़िता ने गोरखनाथ थाने में 2023 में दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित ने जेल जाने के डर से उससे शादी की लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। कहने लगे कि मुफ्त में शादी कर ली है, अब दहेज लाओ। युवक इसी बीच मोहल्ले की ही एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। इस मामले में भी उसके खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज है। इसके बाद ससुराल वालों ने युवती को घर से भगा दिया।

17 दिसंबर को घर के बड़े-बुजुर्गों ने आपस में बातचीत के लिए बुलाया। तब ससुराल वालों ने फिर दहेज की मांग की और न देने पर साथ रखने से मना कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।

एक किशोरी से भी हो गया प्रेम

विवाहिता का आरोप है कि युवक को एक किशोरी से भी प्रेम हो गया है। इतना ही नहीं मोहल्ले में रहने वाली किशोरी को लेकर वह फरार हो गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वह नहीं लौटा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। युवती इतने के बाद भी आरोपी के साथ रहने को तैयार है, लेकिन युवक के घरवाले दहेज की मांग कर रहे हैं। एक बार तो युवक ने भी फोन कर दहेज की मांग की है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। छानबीन चल रही है। जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें