चौराहे का नाम भगत सिंह चौक करने को आज से भूख हड़ताल करेंगे युवा
Rampur News - रामपुर के अंबेडकर पार्क में युवाओं ने स्टार चौराहे का नाम भगत सिंह चौक करने के लिए अनिश्चितकाल धरना दिया। बिलारी, मुरादाबाद और लखनऊ से आए युवाओं ने समर्थन किया। धरने का नेतृत्व राष्ट्रीय कबड्डी...

अंबेडकर पार्क रामपुर में स्टार चौराहे का नाम भगत सिंह चौक करने के लिए अनिश्चितकाल धरने पर बैठे युवाओं का समर्थन बिलारी, मुरादाबाद, लखनऊ से आए नौजवानों ने किया। भारतीय परिवार संगठन के सदस्य अंकित यादव और ललित लाट ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब आपके इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए हमेशा साथ है और शहीदी दिवस रैली को सफल बनाने के लिए भी रामपुर में साथ देंगे। इस मौके पर भाई संगठन से राजेश यादव और अमरीश कुमार ने भी युवाओं के साहस की प्रशंसा की धरने का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने भी युवाओं से आह्वान किया कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारियों की विचारधारा को आगे बढ़ाना हम युवाओं की ही जिम्मेदारी है। कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हम लोग धरने से नहीं हटेंगे। बताया कि तीन दिन से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के बाद भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सुध न लेना प्रशासन की कमिया उजागर कर रहा है। कहा कि बुधवार शाम तक अगर मांग पूरी नहीं होती है तो गुरूवार की सुबह से भूख हड़ताल की शुरुआत करेंगे। इस दौरान गुरदीप यादव, अमन, गौरव सैनी, आज़ाद, विशाल, अमित, सोनू, रिंकू, श्याम, रविंद्र, प्रदीप आर्य, अभय ठाकुर, मोहित, गोविंद, रमन, विजय, विकास, अजय राजपूत और सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।