Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsYouth Bar Elections Kick Off Nomination Papers Sold for President and Secretary Positions

यूथ बार चुनाव: पहले दिन दो पदों पर तीन पर्चे खरीदे गए

Rampur News - यूथ बार चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो चुकी है और अध्यक्ष पद के लिए सतेंद्र प्रताप सिंह ने पर्चा खरीदा है। महासचिव पद के लिए छत्रपाल सिंह और निकिल कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
यूथ बार चुनाव: पहले दिन दो पदों पर तीन पर्चे खरीदे गए

यूथ बार चुनाव का बिगुल बज गया है। छह-सात साल बाद होने जा रहे चुनाव में नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दो पदों के लिए तीन पर्चों की बिक्री हुई। सोमवार को भी नामांकन प्रक्रिया चलेगी। मतदान की तिथि अभी मुकर्रर नहीं की गई है। शाहबाद में यूथ बार एसोसिएशन पिछले कुछ साल पहले पंजीकृत हुई थी। करीब छह साल से मनोज भारद्वाज अध्यक्ष रहे। पिछले दिनों उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से चुनावी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। मुख्य चुनाव अधिकारी मोहम्मद अकरम ने बताया कि 22 फरवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सतेंद्र प्रताप सिंह ने पर्चा खरीदा। जबकि महासचिव पद के लिए छत्रपाल सिंह और निकिल कुमार सिंह ने पर्चे खरीदे। नामांकन किसी ने नहीं कराया। सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने का आखिरी मौका रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें