मारपीट कर रुपये छीनने के आरोप में एक गिरफ्तार
Rampur News - बाइक से कार में टक्कर के बाद, एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार युवकों पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने 52 हजार रुपये की नकदी लूट ली और जान से मारने की नीयत से...
बाइक से कार में टक्कर मारनें का विरोध करनें पर युवक ने अपनें साथियों के साथ धारदार हथियार एवं लाठी डंडो से कार सवार युवकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और लगभग 52 हजार रुपये कार से निकाल कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर एक आरोपी को नामजद कर 15-20 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मंगलवार को नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी जावेद अपने भाई गुलफाम के साथ कार से खेमपुर स्थित एक अस्पताल से दवाई लेने जा रहा था। जैसे ही उनकी कार स्वार रामपुर स्थित बिजली घर के निकट पहुंची कि बाइक सवार लईक गोल्डन ने कार में टक्कर मार दी। जिस पर कार सवार युवकों ने विरोध किया। आरोप है कि बाइक सवार लईक गोल्डन ने अपने साथियों को बुला लिया। जब दोनों भाईयों ने विरोध किया तो दबंगों ने धारदार हथियारों एवं लाठी डंडो से जावेद, गुलफाम, जमील को मारपीट कर 52 हजार 200 रूपये की नकदी कार से निकाल कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। पीड़ित जावेद ने पुलिस को लईक गोल्डन को नामजद कर पन्द्रह बीस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार को आरोपी लईक गोल्डन को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया। कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।