बिलासपुर में सात युवकों पर लगाया सरेराह टेंपो छीनने का आरोप
Rampur News - एक युवक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सात व्यक्तियों पर उसका टेंपो छीने जाने और मारपीट का आरोप लगाया। बहेड़ी तहसील के निवासी मो. आलम खां ने बताया कि उसे सात युवकों ने रोका, लाठी-डंडों से पीटा और टेंपो...
एक युवक ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित कर सात व्यक्तियों पर उसका टेंपो छीने जाने का आरोप लगाया। साथ ही उसने सातों व्यक्तियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की मांग की। बरेली जनपद की बहेड़ी तहसील के मोहल्ला फरीदपुर निवासी मो. आलम खां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया। शिकायती पत्र में उसने आरोप लगाया कि वह कुछ सवारियां लेकर उन्हें बिलासपुर तहसील छोड़ने के लिए गया था। वहां से वह देर शाम वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में उसे सात व्यक्तियों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसे लाठी डंडो तक से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल गया। बाद में सातों युवकों ने उसे घायल अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया और उसका टेंपो लेकर जान से मारने की धमकियां देकर मौके से फरार हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने अपने निजी वाहन की मदद से घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। बाद में किसी तरह अपने घरपहुंचा और परिजनों को समूची घटना से अवगत करवाया था। पीड़ित ने सातों व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र सौंपते हुए क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।