Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsYoung Woman Elopes with Boyfriend from Different Community Police Intervene

प्रेम-प्रसंग के चलते गैर समुदाय के प्रेमी संग घर से भागी युवती

Rampur News - एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागने का निर्णय लिया, जो एक अलग समुदाय का है। युवती के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिस चौकी पहुंच गए और शादी करने की गुहार लगाई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 26 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

प्रेम-प्रसंग के चलते युवती घर से भागकर गैर समुदाय के प्रेमी युवक के साथ निकल गई। जानकारी पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर प्रेमी युगल को पकड़ने की कोशिश की लेकिन प्रेमी जोड़ा चौकी पुलिस की शरण में पहुंच गया और शादी कराने की गुहार लगाई है। चौकी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को स्वार कोतवाली भेज दिया है। उत्तराखंड राज्य के बाजपुर क्षेत्रांतर्गत गांव निवासी युवती का हरियाणा निवासी युवक के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवती ने अपने प्रेमी को बाजपुर बुला लिया। बाद में युवती घर से भागकर प्रेमी के पास पहुंच गई। अपने भाई के साथ आया प्रेमी युवक युवती को बस से अपने साथ ले जाने लगा। उधर, युवती के परिजनों को मामले की जानकारी मिली तब वे दंग रह गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी शुरू कर दी। कई बाइकों पर सवार दर्जन भर से अधिक युवक बस का पीछा करते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंच गए और बस को घेरकर प्रेमी युगल को जबरन उतार कर अपने साथ ले जाने लगे। मुख्य चौराहे पर युवती को जबरन खींच कर ले जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। युवती को जबरन ले जाने पर आसपास के लोग भड़क गए और युवती को उनके कब्जे से छुड़ाकर पुलिस चौकी पहुंचा दिया। चौकी पहुंची युवती ने बताया कि उसके परिजन जबरन उसकी शादी बूढ़े व्यक्ति से कराना चाहते हैं। युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी से शादी करना चाहती है। मामला दो समुदाय के बीच का होने पर चौकी पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चौकी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को स्वार कोतवाली भेज दिया। मामले की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक और युवती के परिजनों को बुलाया गया है। परिजनों के आने पर युवक-युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें