केमरी की युवती ने एसपी आफिस पर खाया जहर
Rampur News - एसपी कार्यालय पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कराया अस्पताल में भर्ती
एसपी आफिस पर फरियाद लेकर आई युवती ने जहर खा लिया। जहर खाते ही युवती वहां पर गिर गई। वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
केमरी थाना क्षेत्र के लहुनागर निवासी एक युवती ने गांव के ही रहने वाले दूसरे जाति के एक युवक से पे्रम चल रहा था। लेकिन युवक के परिजनों ने उसकी शादी कही ओर तय कर दी थी। इसी बात की जानकारी मिलने पर युवती के होश उड़ गए। उसने परिजनोंं का सारा मामला बताया।
बाद में युवक के घर जाकर भी सारा मामला बताया। लेकिन कोई बात नही बन सकी। युवती ने इसकी शि कायत केमरी थाने में भी की। लेकिन वहां पर भी कोई बात नही बन सकी। दोपहर में वह एसपी आफिस आकर उसने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी से शिकायत की।
लेकिन उसने बाहर आकर अचानक से जहर खा लिया। यह देखकर वहां पर हड़कप मच गया। आस पास भीड़ लग गई। वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी उसको आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। एसपी के आदेश पर सिविल लाइंस और कोतवाली पुलिस भी अस्पताल में तैनात कर दी गई है। युवती के जहर खाने की जानकारी
परिजनों को दे दी है।
------------------
करीब छह माह से चल रहा प्रेम
रामपुर। युवक व युवती में करीब छह माह से प्रेम पं्रसग चल रहा था। युवक लगातार शादी करने का वायदा कर रहा था। लेकिन परिजनों ने उसकी शादी कई और तय कर दी थी। इस बात की जानकारी होने पर दोनों परिजनों में समझौता तक हो गया था। दस जुलाई को बैठकर दोनों की शादी तय होनी थी। लेकिन जब मंगलवार को भी कोई बात नही बन सकी,तो युवती ने एसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
-----------------
प्यार में धोखा मिलने पर खाया जहर
रामपुर। छह माह से चले आ रहे प्रेम पं्रसग में जब उसने अपने प्रेमी की शादी उसके परिजन कही ओर तय कर रहे,तो युवती को यह बात सही नही लग रही। जिस कारण से वह लगातार युवक को मनाने का काम कर रही। लेकिन युवक के परिजन इस बात को सुनने को तैयार नही थे। बस इसी बात से परेशान होकर उसने एसपी आफिस पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जब से युवक की शिकायत पुलिस से की गई। तभी से वह फरार चल रहा है। उसको पुलिस तलाश कर रही है।
--------------------
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर केमरी
रामपुर। केमरी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि गांव के ही रहने वाले युवक व युवती का प्रेम पं्रसग चल रहा था। लेकिन युवक शादी करने को तैयार नहीं था। इस मामले में मंगलवार को समझौता होना था। युवक के परिजन आ गए थे। लेकिन युवक नही आया। उसको तलाश किया जा रहा है। युवती उससे शादी करने की मांग कर रही है। एसपी आफिस में जाकर शिकायत की थी। जानकारी मिली,उसने जहर खा लिया। तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।