Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWow ri cops Children resented themselves on the chair imposed duty on children

वाह री पुलिस ! खुद कुर्सी पर विराजे, बच्चों की लगा दी ड्यूटी

Rampur News - सैफनी पुलिस का बच्चों से वाहन रुकवाने की वायरल वीडियो का फुटेज।की पुलिस का रविवार तालाबंदी के दौरान हदें पार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 April 2021 08:32 PM
share Share
Follow Us on

सैफनी चौकी पुलिस का रविवार तालाबंदी के दौरान हदें पार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बाल श्रम कराने का गंभीर कृत्य पुलिस खुद कर रही है। तालाबंदी के दौरान पुलिस नाबालिग बच्चों से बीच सड़क पर वाहनों को रुकवाने का काम करा रही है। इसके लिए बाकायदा बच्चों के हाथों में डंडा थमा दिया गया है।

इसके कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए रविवार को प्रदेशभर में तालाबंदी के आदेश थे। जिसके अनुपालन में पुलिस भी जगह-जगह मुस्तैद थी। सैफनी में शाहबाद-बिलारी मुख्य मार्ग पर छितौनी तिराहे पर आंबेडकर मूर्ति के सामने पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सैफनी पुलिस अपने दायरे भूल बैठी। पुलिस ने छोटे-छोटे बच्चों को डंडे थमाकर सड़क पर उतार दिया है। इसकी चार वीडियो वायरल हुई हैं, जिसमें कई किशोर डंडों से वाहनों को रोकने का काम करते दिख रहे हैं। जबकि पुलिस के साहब सड़क के एक साइड में कुर्सी डालकर बैठे हैं और बच्चों को कमांड कर रहे हैं। ऐसा कर पुलिस ने न सिर्फ बाल श्रम को बढ़ावा देने का काम किया है, बल्कि बच्चों की जिंदगी को भी उस दौरान खतरे में डाल दिया। पुलिस से बचने के फेर में कोई भी चालक कार को दौड़ा सकता था और उसकी चपेट में आने से बच्चों की जान को खतरा पैदा हो सकता था। वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

------------

-इस समय फोर्स की कमी है। दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी में फोर्स गई हुई है। सैफनी चौकी इंचार्ज अकेले हैं और रात में मंडी समिति में स्ट्रांग रूम पर उनकी ड्यूटी रहती है। हो सकता है, बच्चों का सहारा ले लिया हो। वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं आया है।

-शिवचरन सिंह, कोतवाल शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें