आरएएन स्कूल में विंटर कार्निवल मेगा फेट का आयोजन
शनिवार को आरएएन पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल मेगा फेट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। खेलों के स्टॉल्स और डीजे डांस फ्लोर ने सभी का ध्यान खींचा। छात्रों ने लकी...
शनिवार को आरएएन पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल मेगा फेट का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर में कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न पकवानों के स्टॉल्स लगाए गए। विशेष रूप से सजे खेलों के स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रहे। डीजे डांस फ्लोर ने छात्रों को रोमांचित कर दिया तथा सभी ने नृत्य किया। इस मेले में एक लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने टैबलेट्स, साइकिल, ब्लूटूथ स्पीकर, स्कूल बैग और ट्रैक सूट सहित कई आकर्षक इनाम जीते। इससे पहले विद्यालय के चेयरमैन पूर्व विंग कमांडर एचके राय, प्रबंधक मोहित राय, प्रशासक निधि राय, भूरारानी शाखा की प्रधानाचार्या भावना भनोट और दिबदिबा शाखा की प्रधानाचार्या ममता बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन पूर्व विंग कमांडर एचके राय ने सभी स्टॉल्स का दौरा किया और छात्रों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना की। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में टीमवर्क, सहयोग, समय प्रबंधन और सामाजिकता जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है। जोकि उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।