गेहूं खरीद : माला पहनाकर किसानों का स्वागत, अभी तक 500 टन हुई खरीद
Rampur News - रामपुर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद धीरे-धीरे बढ़ रही है। 133 केंद्रों पर 17 मार्च से खरीद शुरू हुई है, जिसमें 500 टन गेहूं आ चुका है। हालांकि, शासन ने अभी तक खरीद का लक्ष्य निर्धारित...

रामपुर। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद धीरे-धीरे रफ्तार भर रही है। जिले में 17 मार्च से 133 केंद्रों पर गेहूं खरीद चालू है और अभी तक 500 टन के करीब गेहूं केंद्रों पर पहुंचा है। 133 में से 127 केंद्रों पर गेहूं की खरीद का खाता खुल चुका है। हालांकि, शासन की ओर से खरीद के लिए जिले का लक्ष्य अभी निर्धारित नहीं किया गया है। चार हजार से अधिक किसान एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी का कहना है कि अभी कुछ दिनों से जिले में गेहूं की कटाई शुरू हुई है। अब जैसे-जैसे कटाई पूरी होती जाएगी, केंद्रों पर गेहूं पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने खरीद को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। सोमवार को डिप्टी आरएमओ संग आरएफसी मुरादाबाद ने रामपुर पहुंचकर गेहूं खरीद का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को खरीद के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।
गेहूं क्रय केंद्र पनवड़िया
पीसीएफ ने यहां पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र बनाया है मगर अभी तक एक भी दाना गेहूं का बिकने के लिए नहीं पहुंचा है। हालांकि केंद्र पर व्यवस्थाएं पूरी हैं। कांटा और बैनर आदि टंगा हुआ है। किसानों को पीने के पानी की व्यवस्था और छांव आदि की व्यवस्था की गई है।
अजीतपुर का गेहूं क्रय केंद्र
अजीतपुर बी-पैक्स पर किसानों की सुविधा के लिए गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। यहां केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ था। केंद्र के प्रभारी भी यहां पर बैठे हुए नहीं थे। केंद्र पर उपस्थित कर्मचारी ने बताया कि अभी गेहूं की आवक कम है। इसीलिए प्रभारी फील्ड में गए हुए हैं।
रामपुर मंडी में पसरा दिखा सन्नाटा
मंडी में गेहूं खरीद के लिए पीसीएफ और अन्य खरीद एजेंसियों के क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां पर भी अभी तक गेहूं का एक दाना बिकने को नहीं पहुंचा है। केंद्र प्रभारी किसानों के इंतजार में अपने-अपने केंद्रों पर बैठे दिखे। केंद्रों पर कांटे, बारदाने की पूरी व्यवस्था थी।
मिलक मंडी में किसान का हुआ स्वागत
मिलक मंडी में आरएफसी शैलेंद्र कुमार ने डिप्टी आरएमओ प्रिंस चौधरी के साथ केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां गेहूं बेचने पहुंचे किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उनकी उपज की तौल की गई। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर हेम सिंह भी थे।
बिलासपुर नवीन मंडी स्थल
बिलासपुर नवीन मंडी में विपणन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर खरीद का जायजा लिया। यहां पर किसानों के साथ आरएफसी ने वार्ता भी की और खरीद बढ़ाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए। आरएफसी ने कहा कि केंद्रों पर किसानों की सहूलियत के लिए व्यवस्था होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।