जल ही जीवन का संदेश देने के लिए दौड़ा रामपुर

जल ही जीवन है का संदेश देने के लिए शनिवार की सुबह राजकीय फिजीकल कालेज स्टेडियम से रामपुर दौड़ा। पुरुष वर्ग की दौड़ को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साइकिल रेस के बाद...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, रामपुरSat, 28 Dec 2019 02:59 PM
share Share
Follow Us on

जल ही जीवन है का संदेश देने के लिए शनिवार की सुबह राजकीय फिजीकल कालेज स्टेडियम से रामपुर दौड़ा। पुरुष वर्ग की दौड़ को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साइकिल रेस के बाद हाफ मैराथन में पुरुष एवं महिला वर्ग ने दौड़ लगाई। स्टेडियम के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। हिन्दुस्तान एवं रेडिको खेतान के सहयोग से स्टेडियम पर शनिवार की तड़के से ही हजारों लोगों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग की अलग-अलग कतारें लगवाई गई थीं। जहां धावकों को टी शर्ट एवं चेस्ट नंबर दिए गए। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बुलंदियां छूने का प्रतीक गुब्बारों को छोड़कर पुरुष वर्ग की हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई।

साइकिल रेस के बाद धावकों ने दौड़ लगाई इसके बाद महिला वर्ग की दौड़ हुई। मंच पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने साइकिल रेस के विजेता जयसिंह प्रथम, अरशद द्वितीय और सहदेव तृतीय को साइकिलें देकर पुरस्कृत किया। पुरुष वर्ग में प्रथम आए अजय कुमार, सचिन पाल द्वितीय एवं धर्मेंद्र को तृतीय पुरस्कार के दिए जाने के अलावा टॉप के सात धावकों को पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। महिला वर्ग की प्रथम विजेता रेनू , प्रिंसी द्वितीय और बाधो तृतीय को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा टॉप टेन की बाकी सात विजेताओं को एसपी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

साइकिल रेस को 7:40 बजे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई इसके बद 7:45 बजे पुरुष एवं 7:50 बजे महिला वर्ग की मैराथन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां, रेडिको के डायरेक्टर केपी सिंह समेत प्रबंधक विकास सक्सेना, इंद्रपाल सिंह, आलोक अग्रवाल और वीर खालसा समिति के अवतार सिंह, डा. वीवी शर्मा, इस्तेफा अली खां उर्फ इकबाल खां, देवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अनुराग अग्रवाल,ओमप्रकाश सिंह पीटीआई, विनोद कुमार समेत लोगों ने स्टेडियम पर हुई दौड़ में प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें