शाहबाद और स्वार के तीन बूथों पर 21 को फिर वोटिंग

शाहबाद और स्वार क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के गलत बैलेट पेपर बांट देने के मामले की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इन दोनों ब्लाकों के तीन बूथों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 April 2021 11:41 PM
share Share

शाहबाद और स्वार क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के गलत बैलेट पेपर बांट देने के मामले की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इन दोनों ब्लाकों के तीन बूथों पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिए हैं। आयोग के आदेश पर 21 अप्रैल को फिर से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण में 15 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस दौरान जिला पंचायत के 34 वार्ड सदस्यों के लिए भी वोटिंग कराई गई थी। मतदान के दौरान शाहबाद के सूरजपुर व सूपा और स्वार के मिलक मुफ्ती मतदान केंद्र के तीन बूथों पर जिला पंचायत सदस्य के दूसरे वार्ड के सदस्य के बैलेट पेपर दे दिए गए थे,जिसकी शिकायत उम्मीदवारों ने की थी। उम्मीदवारों ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी। इस शिकायत में उन्होंने पुर्नमतदान कराने की मांग की थी। इस मांग के बाद अब चुनाव आयोग के आदेश पर शाहबाद के सूरजपुर गांव के जूनियर बेसिक स्कूल के बूथ संख्या 69 और सूपा के बूथ संख्या 70 और स्वार के मिलक मुफ्ती प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 380 पर फिर से 21 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें