घर में घुसकर हमले में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Rampur News - शिकारपुर के ताहिर पर गांव के लोगों ने खेत में फसल देखने पर हमला किया। ताहिर के पिता की शिकायत के बाद आरोपी उनके घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला करने लगे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला...

खेत पर फसल देखने गए शिकारपुर निवासी ताहिर से गांव के लोगों ने मारपीट की। ताहिर के पिता ने शिकायत की तब उनके घर में घुसकर मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी शमी, खालिद, शहीद, फरीद और कलुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रविवार को शिकारपुर निवासी कादिर का बेटा ताहिर खेत पर गन्ना देखने गया था। तभी गांव के ही शमी, खालिद, शाहिद, फारिद और कलुआ ने उसे गालियां देनी शुरु कर दीं। जब ताहिर ने इसका विरोध किया तो सभी ने उस पर लाठी-डंडों व लात-घूंसे से हमला कर दिया। जिससे उसे चोटें आईं। ताहिर ने घर आकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद जब ताहिर के पिता कादिर ने आरोपियों से शिकायत की तो वे धारदार हथियार लेकर कादिर के घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने कादिर, ताहिर, आसिम पत्नी अमीर जहां और खुर्शीद अहमद पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि कलुआ पुत्र इन्तफ अली ने तमंचे की बट से हमला किया और सभी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर, दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकारपुर निवासी शहीद के बच्चे रविवार शाम लगभग 6 बजे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कदीर अहमद व खुर्शीद पुत्रगण मजीद, आलम, ताहिर व आसिम पुत्रगण कदीर अहमद तथा नासिर व वसीम पुत्रगण खुर्शीद सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों ने खेल रहे बच्चों को लेकर कहासुनी के बाद उसके पुत्र मौ० समी और भतीजे फारिद अली पर लाठी-डंडों व पाठल से हमला बोल दिया। हमले में तीनों को सिर में गंभीर चोटें आईं तथा कमर व कंधों पर भी गुम चोटें पहुंचीं। पीड़ितों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हमलावर गांव के लोगों को आता देख मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने थाना स्वार में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।