Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolence Erupts During Dalit Wedding Procession in Shahabad Four Arrested

घर के सामने से बारात निकालने पर दलितों को बर्बरता से पीटा

Rampur News - शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में दलित युवक की बारात को लेकर विवाद हुआ। बारात समापन के बाद आरोपियों ने बारातियों को लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर बुरी तरह घायल किया। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 2 May 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
घर के सामने से बारात निकालने पर दलितों को बर्बरता से पीटा

शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में कथित रूप से घर से सामने से दलित युवक की बारात निकालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम समापन के बाद आरोपियों ने बारातियों को बर्बरता से पीटा। उन पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर के आधार पर चार युवकों पर केस दर्ज किया है। बुधवार रात गांव रुस्तमपुर में दलित समाज के अर्जुन की बेटी काजल की बारात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धनौरा गौरी से आई थी। आरोप है कि देररात बारात चढ़त का कार्यक्रम हो रहा था।

इसी दौरान गांव के ही सोनू, पिंकू, कंचन और प्रमोद ने अपने घर के आगे से बारात नहीं निकालने दी। इस पर सभी वापस समारोह स्थल पर आ गए। दूल्हे के भाई गिरीश प्रसाद के मुताबिक जब वह अपने साथी संजय कुमार के साथ वापस लौट रहा था। गांव के बाहर आरोपियों ने रोक लिया। आरोप है कि उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। भीम आर्मी के लोगों ने जताया गुस्सा शाहबाद। घटना की सूचना पर देर रात में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील सागर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां जानकारी जुटाने के बाद वह कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिर्फ इसलिए दलित समाज के शादी समारोह में विघ्न डाला गया, क्योंकि वहां बाबा साहब का गुणगान किया जा रहा था। पुलिस के पहुंचने के बाद हुई जयमाला की रस्म परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने बारात चढ़त के दौरान उन्हें धमकाया। जिससे बाराती सहमकर वापस आ गए। उन्होंने बताया कि कुछ रस्में बाकी रह गई थीं। इसी बीच दो युवकों पर हमले की खबर आ गई। जिससे लोग सहम गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद जयमाला आदि की रस्में पूरी की गईं। रुस्तमपुर गांव में शादी में देररात गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ है। इस मामले में दूल्हे के भाई की ओर से तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। - पंकज पंत, कोतवाल शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें