Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolence Against Council Member During Road Construction in Tanda Hurmat Nagar

सड़क का निर्माण करवा रहे पालिका के सभासद के साथ मारपीट

Rampur News - पालिका द्वारा मोहल्ला टांडा हुरमत नगर में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक सभासद के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। नगर पालिकाध्यक्ष ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 28 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
सड़क का निर्माण करवा रहे पालिका के सभासद के साथ मारपीट

पालिका की सड़क का निर्माण करवा रहे एक सभासद को मोहल्ले के कुछ व्यक्तियों ने घेरकर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला टांडा हुरमत नगर में पालिका द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मोहल्ले में सड़कों के निर्माण से लेकर नालियों तक की मरम्मत की जा रही है। इसी बीच मोहल्ला निवासी कुछ व्यक्तियों ने सभासद को घेर लिया और सड़क का निर्माण उनके अनुसार करवाए जाने का दवाब बनाने लगे। लेकिन, सभासद ने उनके प्रस्ताव को ख़ारिज कर इस समस्या को पालिकाध्यक्ष के सम्मुख रखे जाने को कहा। सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ने पर युवकों ने सभासद के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि घटना को लेकर तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने भी मामले की जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करवाए जाने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें