Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsVillagers Protest Against Power Department Block Road in Milak

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश, पुलिस ने फटकारी लाठी

Rampur News - मिलक में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा, लेकिन हंगामा देर रात तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 31 Aug 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

मिलक में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दिया। ग्रामीण रोड़ जाम कर नारेबाजी करने लगे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को सड़क से खदेड़ा गया। देर रात तक मिलक में हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को दिन में करीब दो बजे से मिलक क्षेत्र के कई गांव में बिजली की आपूर्ति नही आ रही थी। इसी को लेकर कई गांव और मिलक नगर के लोग रात में तीन बत्ती चौराहे पर एकत्र हुए और हंगामा करने लगे। लोगों ने रामपुर-बरेली रोड को बंद कर जाम लगा दिया। हंगामे और जाम की सूचना पर मिलक प्रभारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया इस बीच पुलिसकर्मियों ने लाठी फटकार कर लोगों को सड़क से खदेड़ा गया। जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और हंगामा करने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें