Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरVillagers Catch Thieves Red-Handed During Burglary in Milak

दिनदहाड़े घर में घुसे दो लुटेरे दबोचे

मिलक में घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा। चोरों ने गृह स्वामी को बंधक बना कर लूटपाट की, लेकिन गृह स्वामी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। पकड़े गए चोरों की पिटाई के बाद पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 1 Oct 2024 11:33 PM
share Share

मिलक। घर में लूट करने के लिए घुसे चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी हाथ बांध कर जमकर पिटाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। जहां पीड़ित गृह स्वामी की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा में सुबह गांव निवासी शकील अहमद घर में तीन नकाबपोश बदमाश अचानक घुस गए और उन्हें बंधक बनाकर शोर न मचाने के भय से बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जिसके बाद तीनों बदमाश घर में लूटपाट करने लगे। उन्होंने घर में रखी सोने की चेन, मंगलसूत्र और अंगूठी को चोरी कर जेब में रख लिया। कुछ ही देर मे गृह स्वामी ने बमुश्किल मुंह में ठूंसा कपड़ा निकाल दिया और शोर मचा दिया। आनन फानन ग्रामीण घर के अंदर घुसे और तीनों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तीनों मे से एक वहा से फरार होने मे कामयाब हो गया। पकड़े गए दोनों को ग्रामीणों ने हाथ पैर बांध कर जमकर पिटाई लगा दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आयी।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम और पता हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन थाना बद्दी स्थित ग्राम झारमाझरी सिक्का होटल निवासी रोहित और दूसरे युवक ने अपना नाम जिला बरेली स्थित थाना भमोरा के ग्राम दोईचरा निवासी शाहिद बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें