मसवासी में खनन लदे वाहनों से वसूली का वीडियो वायरल
खनन लदे वाहनों से अवैध रुप से वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वाहन चालकों से वसूली किए जाने का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़ंकप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो वीडियो में वसूली करने वाला...
खनन लदे वाहनों से अवैध रुप से वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वाहन चालकों से वसूली किए जाने का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़ंकप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो वीडियो में वसूली करने वाला प्राइवेट युवक पुलिस के द्वारा रखा गया है। रुपए देने से आनाकानी करने पर चालकों को वाहनों के सीज करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई किए जाने की धमकी दी जाती है। बीते दिनों सुल्तानपुर-पट्टी मार्ग पर खुशहालपुर के पास एक युवक को वाहन चालकों को हड़काते हुए मीडिया कर्मी ने वीडियो बना लिया। जिसमें युवक खनन लदे वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है। चर्चा है कि चौकी पुलिस के द्वारा एक प्राइवेट युवक से पहले मानपुर-उत्तरी में बिजलीघर के पास वसूली कराई जाती थी लेकिन चालकों से नोकझोंक होने पर पुलिस ने इस युवक का कार्यक्षेत्र बदलकर खुशहालपुर कर दिया है। क्योंकि हाइवे से अधिक खनन लदे वाहनों का गुजरना इसी मार्ग से होता है। वीडियो करीब एक सप्ताह पूर्व वायरल हुआ था। मामले की जानकारी होने पर जांच की गई। खनन वाहनों से वसूली करने वाले युवक को तलाश किया जा रहा है। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। कुलदीप सिंह, चौकी इंचार्ज मसवासी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।