Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh s Largest Gated Township Approved in Rampur 170 Acres Development

रामपुर में बनेगी यूपी की पहली सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप

Rampur News - रामपुर में 170 एकड़ में यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप विकसित होगी। इसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है और 145 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह टाउनशिप पहाड़ी गांव, भमरौआ, बढ़पुरा शर्की और मझरा ताशका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर में बनेगी यूपी की पहली सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप

रामपुर वालों के लिए यह अच्छी खबर है। यहां रामपुर विकास प्राधिकरण 170 एकड़ में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप बनाएगा। जिसके लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं, इस टाउनशिप पर यूपी सरकार 145 करोड़ खर्च करेगी। मुरादाबाद और बरेली दो महानगरों के बीच बसे एतिहासिक पृष्ठभूमि वाला रामपुर पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे दोनों का जंक्शन है। पड़ोसी जनपदों में हवाई अड्डा होने के चलते यहां संभावनाएं असीमित हैं। यही वजह है कि रामपुर आर्थिक गतिविधियों के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां आवासीय, व्यावसायिक एवं सामुदायिक सुविधाओं के भूखंडों की मांग तेजी से बढ़ रही है। आरडीए द्वारा आगामी 10 वर्षों की आवश्यकता के मद्देनजर रामपुर में रामपुर-शाहबाद रोड, मुरादाबाद-बरेली रोड, एवं रामपुर-नैनीताल रोड के मध्य आवासीय योजना का विकास प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते यहां यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप बनेगी, जिसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।

यहां बसेगी टाउनशिप, आरडीए दफ्तर होगा शिफ्ट

नैनीताल बाईपास रोड पर यह टाउनशिप विकसित होगी। जिसमें भंडपुरा शर्की, ताशका, भमरौआ, पहाड़ी गांव की निजी एवं सरकारी जमीन का चयन किया गया है। निजी जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही शासनादेशानुसार की जाएगी। यहीं आरडीए का नवीन दफ्तर शिफ्ट किया जाएगा।

कहां का कितना रकबा लिया जाएगा

नाम गांव/तहसील रकबा (हेक्टेयर में)

पहाड़ी गांव 36.8992

भमरौआ 5.812

बढ़पुरा शर्की 15.7008

ताशका 7.2225

तहसील सदर 68.8687

20 साल में पहली टाउनशिप विकसित करेगा आरडीए

मालूम हो कि वर्ष 2005 में 15 अप्रैल को रामपुर विकास प्राधिकरण का गठन हुआ था। इसके पीछे तत्कालीन सपा सरकार की यही मंशा थी कि रामपुर नगर को सुनियोजित विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। हालांकि, उस वक्त किराए के भवन में आरडीए का दफ्तर खोला गया। बाद में आरडीए ने इस भवन को खरीद लिया गया। लेकिन, 20 साल का लंबा वक्त गुजरने के बाद भी आरडीए का लैंड बैंक जीरो रहा, जिसके चलते कोई कालोनी नहीं बना सका। अब यह पहला मौका है जब आरडीए अपनी टाउनशिप विकसित करेगा।

फैक्ट फाइल

291 करोड़ की लागत से होगा जमीन का अधिग्रहण

300 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य

170 एकड़ की गेट बंद टाउनशिप होगी विकसित

18500 रुपये प्रति गज के हिसाब से होगी बिक्री

145 करोड़ सरकार करेगी खर्च, शेष आरडीए जुटाएगा।

ये सब होगा टाउनशिप में

45 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्रफल रहेगा इस टाउनशिप में।

अंडरग्राउंड विद्युत लाइनें रहेंगी टाउनशिप में।

सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह लगाए जाएंगे सीसीटीवी।

दूधिया रौशनी से जगमगाएगी यह टाउनशिप।

सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें और चौराहों पर लगेंगी हाईमास्ट।

बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की टाउनशिप होगी विकसित।

रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) की ओर से शहर में बड़ी टाउनशिप को आरडीए बोर्ड की मंजूरी मिलना महत्वपूर्ण है। यह रामपुर के विकास के लिए सराहनीय कदम है। बड़ी टाउनशिप बनने से शहर के लोगों को नियोजित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय क्षेत्र उपलब्ध होगा।

-आकाश सक्सेना, शहर विधायक

पिछले दिनों रामपुर विकास प्राधिकरण की बैठक हुई थी, जिसमें महायोजना-2031 को मंजूरी दी गई थी। अब रामपुर में 170 एकड़ की गेट बंद टाउनशिप बनेगी, जिसकी मंजूरी मिल गई है। इस योजना से रामपुर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

-आन्जनेय कुमार सिंह, कमिश्नर

अध्यक्ष, रामपुर विकास प्राधिकरण

रामपुर में 170 एकड़ में यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप विकसित होगी। जो शहर से सटे भमरव्वा, बढ़पुरा शर्की, पहाड़ी और मझरा ताशका में बनेगी। बिजली, पानी, जल निकासी जैसी सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विकास होगा, जिससे शहर में रहने की गुणवत्ता बेहतर होगी।

-जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी

उपाध्यक्ष, रामपुर विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें