Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh MLA Requests NOC for Road Widening to Prevent Accidents

अनापत्ति पत्र न मिलने से चौड़ीकरण का कार्य अटका

Rampur News - शाहबाद रामपुर से स्वार बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए विधायक शफीक अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। वन विभाग द्वारा अनापत्ति पत्र न दिए जाने के कारण कार्य में देरी हो रही है। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 9 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
अनापत्ति पत्र न मिलने से चौड़ीकरण का कार्य अटका

शाहबाद रामपुर से स्वार बाजपुर मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए दोनों साइडों के पेड़ों को कटवाने के लिए वन विभाग द्वारा अनापत्ति पत्र न दिए जाने पर विधायक शफीक अहमद ने अनापत्ति पत्र दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। प्रदेश कैबिनेट की लगभग एक वर्ष पूर्व हुई बैठक में शाहबाद रामपुर से स्वार बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण कराने की स्वीकृती दी गई थी। लोक निर्माण विभाग को धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई थी। लेकिन चौड़ीकरण का कार्य एक वर्ष से अधर में लटका पड़ा है। बुधवार को स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

विधायक ने कहा है कि कैबिनेट द्वारा शाहबाद रामपुर से स्वार बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिये अनुमोदन किया जा चुका है। चौड़ीकरण के लिये लोक निर्माण विभाग को 222 करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है। वन विभाग द्वारा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए एनओसी जारी नही की गई है जिसके कारण मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य लटका पड़ा है। लोक निर्माण को मार्ग का चौड़ीकरण करानें में दिक्कते आ रही है। मार्ग का चौडी़करण न होने से आए दिन हादसा होना आम बात हो गई है। विधायक ने मुख्य सचिव से जन हित में मामले को संज्ञान में लेकर वन विभाग को शीघ्र आदेशित कर एनओसी लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें