Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Launches Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign

एक हजार सूक्ष्म इकाइयां लगाई जाएंगी

Rampur News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत, डीएम ने कलक्ट्रेट में बैठक की। योजना का लक्ष्य 1000 सूक्ष्म इकाइयों का गठन करना है। यह योजना ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त ऋण प्रदान करती है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संबंध में शुक्रवार को डीएम ने कलक्ट्रेट में बैठक की। जिसमें योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का गठन हुआ। जिसमें डीएम को अध्यक्ष व सीडीओ को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त उद्योग सचिव होंगे। उपायुक्त उद्योग मनीष पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ऐसी योजना है जो ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त और सब्सिडी प्रदान करती है। इस योजना के लिए जनपद में 1000 सूक्ष्म इकाइयों का लक्ष्य तय हुआ है। जिससे जिले के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार सृजन करना है और प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। योजना के अंतर्गत आवेदन की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास होना चाहिए। इंटर पास आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सूक्ष्म उद्योगों और सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं पर ऋण अनुदान प्रदान किया जाएगा। यदि परियोजना की लागत 10 लाख रुपये है तो शेष धनराशि का प्रबंध लाभार्थी को स्वयं करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें