बिजली विभाग पर बिना सूचना संविदा कर्मियों को हटाने का आरोप
Rampur News - उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने विधायक आकाश सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उन्हें हटाकर अपने लोगों को भर्ती किया है। कर्मचारियों ने 20 वर्षों से काम कर...

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन संविदा कर्मचारियों ने शहर विधायक को ज्ञापन देकर बिजली विभाग के अधिकारियों पर संविदा कर्मचारियों को हटाकर अपने लोगों को विभाग में भर्ती करने का आरोप लगाया है। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि विद्युत विभाग में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत निविदा संविदा कर्मचारियों को बिना कोई सूचना एवं बिना कोई कारण के निकाल दिया जाता है। साथ ही 5-5 वर्षो का सहारा लेकर भी निकाला जाता है। जिसकी वजह से कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाता है। शहर विधायक आकाश सक्सेना से समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, राजेश, चंदन सिंह, प्रदीप कुमार, मुरारी लाल शर्मा, सुनील, निमिन, शिवा,अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।