Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Board Exams Begin 72 Centers 48 411 Candidates Strict Monitoring

कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू

Rampur News - आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। 72 परीक्षा केंद्रों पर 48411 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2460 शिक्षकों को तैनात किया गया है। परीक्षा दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू

जनपद में आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 48411 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शकुशल कराने के लिए 2460 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ साथ नामित अधिकारी निरीक्षण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को जनपद में नकलविहीन, सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जनपद में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापक और वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों को लगाया गया है। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 25719 और बारहवीं की परीक्षा में 22692 परीक्षार्थी में शामिल होंगे। जनपद को छह जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है। परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए 2460 कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया है। डीआईओएस ने बताया कि वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसी टीवी कैमरे से परीक्षा के दौरान निगरानी की जाएगी। राजकीय रजा इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कहा कि परीक्षा के दौरान कहीं पर भी अनियमित्ता अथवा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में शौचालय, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था पूरी रखें।

- परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे । बोर्ड द्वारा जो भी निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले निर्धारित समय के अंदर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड लेकर परीक्षा केंद्रों पर जाना होगा।

- मुन्ने अली, डीआईओएस

--फैक्ट फाइल--

6 जोन में बांटा गया जनपद

9 सेक्टरों में बांटा गया जिला

72 परीक्षा केंद्रों होगी परीक्षा

25719 परीक्षार्थी हाईस्कूल में हैं

22692 परीक्षार्थी इंटर में हैं

2460 कक्ष निरीक्षक हुए तैनात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें