Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUP State Employees Union Discusses Movement for Old Pension Restoration

आंदोलन को लेकर कर्मचारियों ने किया मंथन

Rampur News - उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मार्च 2025 तक आंदोलन की योजना बनाई है। कोर ग्रुप की बैठक में जिला मंत्री ने पत्र पढ़कर सुनाए। जिला अध्यक्ष ने आउटसोर्सिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से भेजे गए पत्रों को पढ़कर सुनाया। आंबेडकर पार्क में हुई कोर ग्रुप की बैठक में जिला मंत्री जगदीश कुमार पटेल जिला मंत्री ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा भेजे गए पत्रों को पढ़कर सुनाया। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर के मार्च 2025 तक चलने वाले आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सफल बनाने की रणनीति तैयारी की जा रही है। जिला अध्यक्ष राम बाबू शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के रूप में कंपनियों के माध्यम से विगत कई वर्षों से अनवरत रूप से शिक्षित बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। युवक और युवतियों का 10 से 12 घंटे तक निरंतर कार्य लेकर आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं भी उठाईं। इस अवसर पर मुराद अली खां, वेद प्रकाश गंगवार, विश्व बंधु, दिलशाद अली पाशा, बरकत अली ने भी सहभागिता निभाई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष और संचालन जगदीश कुमार पटेल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें