युवाओं को साथ लेकर सुरक्षा घेरा मजबूत करेगी रामपुर पुलिस
Rampur News - रामपुर में, पुलिस विभाग ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए युवाओं को डिजिटल वॉरियर बनाने का निर्णय लिया है। हर थाना क्षेत्र में चार श्रेणियों में वॉरियर्स बनाए जाएंगे, जो फेक न्यूज और साइबर अपराध को रोकने में...
रामपुर। जनपद में सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए युवाओं का साथ लिया जाएगा। हर थाना क्षेत्र में डिजिटल वॉरियर बनाए जाएगें। इन डिजिटल वॉरियर को चार श्रेणी में रखा जाएगा। पुलिस विभाग का मानना है कि इन वॉरियर की मदद से फेक न्यूज और साइबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में एक सार्थक पहल करते हुए व्हाट्सएप पर सक्रिय समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को डिजिटल वालंटियर्स के रूप मे जोड़ा गया था। वर्ष 2023 में पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों को जोड़कर व्हाट्सएप कंयूनिटी ग्रुप भी बनाए गए है, जिनकी सहायता से भ्रामक खबरों का खंडन और पुलिस के सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया। जिसके सार्थक परिणाम सामने आए। जिसके बाद अब डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी को जोड़ने के निर्देश दिए है। जिसके बाद अब रामपुर पुलिस अधीक्षक ने 18 थाना प्रभारियों को युवाओं को जोड़कर वॉरियर बनाने के निर्देश दिए है। ऐसे समस्त डिजिटल वॉरियर को परिपत्र के साथ संलग्न फ़ॉर्म को भरकर देना होगा, जिसका गूगल लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- हर थाने में डिजिटल वॉरियर बनाए जाएगें। इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। यह वॉरियर सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ ही क्षेत्र की गतिविधि की जानकारी भी साझा करेंगे। साथ ही लोगों को जागरूक करना होगा।
- विद्या सागर मिश्र,एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।