Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUP CM Yogi Adityanath Increases Daily Wages for PRD Jawans to Rs 500

जिले के 311 पीआरडी जवानों को मिलेगा मानदेय वृद्धि का लाभ

Rampur News - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पीआरडी जवानों का पारिश्रमिक 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की। जिले के 311 जवानों में खुशी का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 14 Jan 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीआरडी जवानों को तोहफा दिया है। अब इनको 395 से बढ़कर प्रतिदिन 500 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा। जिले के 311 पीआरडी जवानों में खुशी की लहर है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 311 पीआरडी जवान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत हैं, जो ट्रैफिक, थाना, स्टेडियम, अस्पताल, बिजली निगम, आईटीआई, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि पर व्यवस्था, सुरक्षा और शांति के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। लगातार यह जवान अपने वेतन में बढौती की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने नए साल पर की घोषणा के बाद इनका पारिश्रमिक प्रति माह 15000 रुपये हो जाएगा।

वर्तमान में लगभग 12000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने पारिश्रमिक बढ़ाने के साथ ही सभी पीआरडी जवानों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने की भी घोषणा की है। जवान काफी समय से पारिश्रमिक बढ़वाने के लिए प्रयास कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें