Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUP Board Exam Duty Teachers Make Excuses to Skip Responsibilities Amidst Tight Regulations

यूपी बोर्ड परीक्षा : साहब तबियत खराब है छुट्टी चाहिए ...

Rampur News - यूपी बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों ने ड्यूटी कटवाने के लिए कई बहाने बनाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, बीमारी के प्रमाण पत्र के बिना ड्यूटी में छूट नहीं दी जाएगी। इस बार 10वीं में 25719 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा : साहब तबियत खराब है छुट्टी चाहिए ...

यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कटवाने को लेकर शिक्षकों ने बहानेबाजी शुरू कर दी है। कई शिक्षकों ने अधिकारियों से अलग-अलग कारणों के चलते परीक्षा ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। हालांकि विभागीय अधिकारी बीमारी की स्थिति में सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बाद ही ड्यूटी काटने पर विचार करने की बात कह रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार दसवीं में 25719 और बारवीं में 22692परीक्षार्थी बैठेंगे। जिसको को संपन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा ड्यूटी लगने से पहले तमाम शिक्षक ड्यूटी न लगे इसको लेकर जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई शिक्षकों ने खुद व परिजनों की बीमारी के साथ ही परिवार में शादी समेत अन्य कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। वहीं जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि अगर वास्तव में कोई अधिकारी या शिक्षक बीमार हैं तो उन्हें सीएमओ स्तर से जारी प्रमाण पत्र विभाग में जमा करना होगा। इसके बाद ही डीआईओएस स्तर पर ड्यूटी काटने पर विचार किया जाएगा।

-किसी भी शिक्षक या अधिकारी को छुट्टी लेने के लिए सीएमओ स्तर से जारी प्रमाण पत्र विभाग में जमा करना होगा। उसके बाद ही उसकी छुट्टी सेंशन की जाएगी, अन्यथा किसी भी बहानेबाजी के प्रयास पर छुट्टी नहीं दी जाएगी।

- मुन्ने अली, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें