Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरUP Board Class 10 and 12 Exams 75 Exam Centers Proposed for 48 411 Candidates

रामपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 48411 परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इस बार 48,411 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। अभिभावकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 19 Nov 2024 12:51 AM
share Share

यूपी बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए जिले में 75 परीक्षा केंद्रों को प्रस्तावित किया गया है। इस बार की परीक्षा में 48411 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड की दसवी और 12 वीं की परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 75 परीक्षा केंद्रों बनाए जाने के लिए सूची तैयार की थी। इन परीक्षा केंद्रों के लिए अभिभावक और परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी। जिसके बाद जिले में 75 केंद्रों के लिए 45 आपत्तियां दर्ज कराई गई। जिसमें सबसे अधिक दूरी को लेकर थी। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि जिले में 75 केंद्रों को प्रस्तावित किया गया था। इसके लिए आपत्तियां मांगी गई थी। 45 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। निस्तारण के बाद ही केंद्र फाइनल हो पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें