Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUP Board 10th and 12th Exams to Start on February 24 Amid Kumbh Mela Concerns

परीक्षा स्थगित की सूचना पर घनघनाते रहे विद्यार्थियों के फोन

Rampur News - जनपद में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 24 फरवरी को निर्धारित समय पर शुरू होंगी। महाकुंभ के चलते परीक्षा स्थगित होने की संभावना थी, लेकिन अब परीक्षा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुल 48411...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा स्थगित की सूचना पर घनघनाते रहे विद्यार्थियों के फोन

जनपद में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 24 फरवरी को निर्धारित समय से शुरू होंगी। प्रयागराज में महाकुंभ के चलते परीक्षा स्थगित करने को लेकर शिक्षक और विद्यार्थी असमंजस में रहे। जिसको लेकर दिनभर डीआईओएस कार्यालय और कॉलेजों में पूछताछ के लिए लगातार फोन बजते रहे। प्रयागराज में महाकुंभ के चलते 24 फरवरी को होने बाली परीक्षा स्थगित की गई है। जिसकी तिथि घोषित कर परीक्षा को बाद में कराया जाएगा। जनपद में होने बाली परीक्षा के समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिले में निर्धारित समय पर सुबह 8:30 बजे से 11: 45 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी। इसमें 10वीं के छात्र हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और हेल्थ केयर की परीक्षा देंगे, जबकि 2 बजे 5:15 बजे तक होने वाली दूसरी पाली में 12वीं की हिंदी, सामान्य हिंदी और सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 48411 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 2460 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सख्त पहरा रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

- जनपद में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से की निगरानी की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर मुख्यालय से होगी। जबकि कैमरे सीधे लखनऊ मुख्यालय से भी जोड़े गए हैं। किसी प्रकार की लापरवाही होने पर केंद्र व्यवस्थापकों पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

- मुन्ने अली, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें