मसवासी में फैमिली हॉस्पिटल के संचालक पर रिपोर्ट
Rampur News - नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फैमिली हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 19 सितंबर को छापेमारी में हॉस्पिटल में अवैध चिकित्सकीय उपकरण पाए गए।...
नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित फैमिली हॉस्पिटल के संचालक पर नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर केके चहल ने स्वार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 19 सितंबर को शिकायतों के मद्देनजर नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. केके चहल ने नगर में फैमिली हॉस्पिटल पर छापेमारी की थी। जांच में पाया था कि हॉस्पिटल में अवैध रुप से बैड, आईवी स्टैंड और चिकित्सकीय उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपस्थित है। इस दौरान हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने पर सील कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने स्वार कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 2019 की धारा 34 का स्पष्ट उल्लंघन और आम जनमानस के साथ धोखाधड़ी की गई है। जिस पर स्वार कोतवाली पुलिस ने फैमिली हॉस्पिटल के संचालक गुलफाम निवासी ग्राम बिजड़ा के खिलाफ रिपोर्ट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।