अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
Rampur News - सैफनी में मंगलवार शाम को बलुपुरा गांव के मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मां भी घायल हुई हैं।...
सैफनी। मंगलवार शाम थाना क्षेत्र में बलुपुरा गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को शाहबाद सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाहबाद क्षेत्र के भीतर गांव निवासी करीब बीस वर्षीय अमित पुत्र राजेन्द्र सैफनी की तरफ से शाहबाद की ओर बाइक से जा रहा था। साथ में उसकी मां भी बाइक पर सवार थी। बताया कि शाहबाद मार्ग पर बलुपुरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शाहबाद सीएचसी भेजा, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में युवक की मां राजवती भी मामूली रूप से घायल बताई गई है। हादसे की सूचना पाकर परिजन भी रोते बिलखते सीएचसी पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।