Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTwo accused of assault on Balve and police arrested

बलवे और पुलिस पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

Rampur News - कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर का मझरा में दो पक्षों में आपसी झगड़ा एवं पुलिस पर हमलावर होने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्तों को आज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 May 2021 10:00 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर का मझरा में दो पक्षों में आपसी झगड़ा एवं पुलिस पर हमलावर होने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

आठ मई को मीरापुर का मझरा में सियासी रंजिश के चलते दो पक्षों में संघर्ष हुआ था। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब आरोप है कि पुलिस पर हमलावर हो गए थे। इस घटना में एक पक्ष के सलामत पुत्र मियां जान आदि 11 व्यक्ति तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद आलिम पुत्र अली रजा आदि 12 लोग नामजद व 4-5 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की 147, 148, 149, 323, 188,186, 332, 504, 269, 307 व 3 महामारी अधिनियम व 7 सीएल एक्ट बनाम सलामत आदि कुल 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस द्वारा पूर्व में उक्त अभियोग से संबंधित 16 अभियुक्तगण को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। आज शनिवार को थाना पुलिस द्वारा रेहान व हिब्जे अली पुत्रगण सलामत निवासी मीरापुर को पीरानी के बाग तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें