मंसूरपुर बाईपास पर लगा भीषण जाम, स्कूल बसें फंसी
शनिवार को मंसूरपुर बाईपास पर आलू का बीज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया। जाम में कई...
मंसूरपुर बाईपास पर शनिवार को आलू का बीज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। दूर तक वाहनों की कतारें लग गईं। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार की सुबह रामपुर में मंसूरपुर बाईपास स्थित सर्विस रोड से एक ट्रक हाईवे पर चढ़ा, पीछे से एक कार आ रही थी, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक एक्जीक्युटिव कालोनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में आलू का बीज भरा हुआ था, ट्रक पलटते ही आलू के बोरे हाईवे और साइड में बिखर गए, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस जाम में हाईवे स्थित कई निजी स्कूलों की बसें भी फंस गईं। हालांकि, कुछ कार चालक एक्जीक्युटिव कालोनी की ओर से सिटी की तरफ वापस हो लिए। वहीं, लंबी लाइन लगने पर कुछ ट्रक वाले आगे आए और उन्होंने एक-एक करके वाहनों को आगे कराया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जाम से जूझ रहे लोगों को ट्रैफिक क्लीयर कराकर राहत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।