Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTruck Collision Leads to Fatal Accident in Tanda Driver Flees Scene

डंपर ने कंटेनर में मारी टक्कर, चालक की मौत

Rampur News - थाना टांडा में एक अनियंत्रित डंपर ने कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर चालक खेमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा और अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 16 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

थाना टांडा में अनियंत्रित डंपर चालक ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसा थाना क्षेत्र के लालपुर दलपतपुर रोड पर रविवार सुबह तड़के हुआ। सम्भल के पाठकपुर गांव निवासी खेमपाल (55) कैंटर से सब्जी लेकर बिलासपुर जा रहे थे। सैदनगर चौकी क्षेत्र में मानकपुर बंजरिया के पास डंपर ने उनके कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। चौकी इंचार्ज अजय राणा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने कंटेनर चालक को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक चालक खेमपाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसके घर सूचना दी तो कोहराम मच गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस जिला अस्पताल ले गई। चौकी इंसान अजय कुमार राणा ने बताया परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरो से आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू करती है। जल्दी ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें