Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTruck Accident in Patti Kalans Speeding Dumper Collides Driver Injured

खनन लदे डंपर और ट्रक की आमने-सामने से भिंड़त, चालक घायल

Rampur News - पट्टीकलां क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बजरी लादकर बरेली जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक मोहम्मद नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डंपर चालक मौके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 8 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
खनन लदे डंपर और ट्रक की आमने-सामने से भिंड़त, चालक घायल

पट्टीकलां क्षेत्र में स्थित एक स्टोन क्रशर से बजरी लादकर बरेली जा रहे ट्रक को बिजारखाता में खनन लदे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर निवासी ट्रक चालक मोहम्मद नदीम बुधवार की सुबह पट्टीकलां के एक स्टोन क्रशर से ट्रक में बजरी लादकर बरेली जा रहा था। जैसे ही वह बिजारखाता स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के पास पहुंचा तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें