त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नारायणपुर में आज बंद होगी गन्ना पेराई
Rampur News - त्रिवेणी चीनी मिल ने 07 मार्च 2025 को अंतिम बन्दी का नोटिस जारी किया है। किसानों से अपील की गई है कि वे 07 मार्च 2025 तक अपना पेराई योग्य गन्ना मिल में सप्लाई करें। गन्ने की आवक बहुत कम हो गई है,...

थाना टांडा के दढ़ियाल चौकी क्षेत्र में टांडा बाजपुर मार्ग स्थित त्रिवेणी चीनी मिल, मिलक नारायणपुर ने 07 मार्च दिन शुक्रवार को अन्तिम बन्दी का नोटिस जारी कर दिया है। मिल प्रशासन ने किसानों से 07 मार्च 2025 तक अपना पेराई योग्य गन्ना मिल में आपूर्ति किए जाने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों से गन्ने की आवक बहुत कम हो गई है। जिसके कारण चीनी मिल को 10-12 घण्टे बन्द करके चलाना पड़ रहा है। गन्ने की लगातार घटती आवक को देखते हुए चीनी मिल ने 04 मार्च 2025 को ही अन्तिम बन्दी हेतू 07 मार्च 2025 का नोटिस भी जारी कर दिया है। चीनी मिल बन्दी का व्यापक प्रचार प्रसार मिल क्षेत्र एवं समस्त कय केन्द्रो पर किया जा चुका है। परन्तु मिल क्षेत्र में गन्ना बीज को छोड़कर आपूर्ति योग्य गन्ना लगभग समाप्त हो चुका है। चीनी मिल के महाप्रबन्धक दिनेश चहल ने बताया कि मिल द्वारा 25 फरवरी 2025 तक आपूर्ति समस्त गन्ने का 189.98 करोड़ रूपये का भुगतान भी 04 मार्च 2025 को कर दिया गया है। महाप्रबन्धक दिनेश चहल ने किसानों से अपील की है। कि चीनी मिल द्वारा छूट पर उपलब्ध कराई जा रही दवाईयों के साथ भूमि एवं गन्ना बीज उपचार के साथ अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।