रामपुर के स्कूल-कालेजों में शान से लहराया तिरंगा
Rampur News - जिलेभर के स्कूल कालेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा लहराया। रजा डिग्री कालेज में एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। स्कूलों में बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में सांस्कृतिक...
जिलेभर के स्कूल कालेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा लहराया। रजा डिग्री कालेज में एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। स्कूलों में बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर प्राचार्य डा. पीके वाष्र्णेय ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात एनसीसी कैडेट द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। कालेज के एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण प्राचार्य समेत एनसीसी अधिकारी डा. प्रवेश कुमार ने किया। डा. बेबी तबस्सुम ने राज्य उच्च शिक्षा मंत्री का संदेश पढ़ा। इसके अलावा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश डा. वंदना शर्मा का संदेश पढ़कर सुनाया। एनसीसी/रोवर रेंजर्स टीम एवं महाविद्यालय स्टॉफ ने पौधारोपण एवं श्रमदान किया। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. रजनी रानी अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर डा. रजिया परवीन, डा.सुनीता जायसवाल, डा. रजनी रानी अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। दीक्षित कालेज ऑफ हायर एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा तमाम स्कूल कालेजों में जश्न-ए-आजादी धूमधाम से मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।