डीएल और पंजीयन में मोबाइल नंबर कराएं अपडेट नहीं तो उठानी पड़ेगी दिक्कत
परिवहन विभाग ने वाहनों और ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से जोड़ने की मुहिम शुरू की है। इससे भविष्य में नवीनीकरण में आसानी होगी। पोर्टल पर जाकर वाहन स्वामी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। 200 से अधिक...
परिवहन विभाग ने वाहनों के पंजीयन और ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से जोड़ने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत वाहन स्वामियों व डीएल धारकों का लाइसेंस मोबाइल नंबर से जोड़ा जाएगा। ऐसा नहीं करने पर भविष्य में नवीनीकरण कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। परिवहन विभाग में वाहनों व डीएल से जुड़े सभी काम अब पोर्टल के माध्यम से ही किए जा रहे हैं। वाहनों के पंजीकरण, डीएल व अन्य कार्य आधार डाटा के आधार पर किए जा रहे है। पोर्टल पर विभागीय डेटा बेस में वाहन स्वामियों व डीएल धारकों का नंबर अब अनिवार्य रूप से अपडेट होना है। विभाग के अनुसार, ऐसे न करने वाले वाहन स्वामियों को भविष्य में ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण से लेकर कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस तक अटक जाएगी। विभाग के अनुसार, वाहन पंजीयन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में जो नाम है वहीं नाम आधार कार्ड में होना चाहिए, तभी मोबाइल नंबर अपडेट हो पाएगा। नाम में भिन्नता के चलते मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो सकेगा।
इस तरह खुद कर सकेंगे मोबाइल नंबर अपडेट
रामपुर। परिवहन विभाग के पोर्टल पर जाकर वाहन संबंधी सेवा चुनें। राज्य चुनें, वाहन नंबर दर्ज करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। इसके पहले वाहन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, पंजीकरण तिथि और फिटनेस वैधता की तिथि भरें और शो डिटेल बटन पर क्लिक करें।
अभी तक दो सौ वाहन आए सामने
रामपुर। परिवहन विभाग में 200 से अधिक पंजीकृत अधिकांश वाहन स्वामियों ने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है। इनमें दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई ऐसे वाहन हैं, जिसमें मोबाइल नंबर तो अपडेट है, लेकिन वह वाहन स्वामी के नंबर नहीं हैं।
जिन वाहन स्वामियों के वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट न हो या गलत हो, वे विभाग की वेबसाइट पर जाकर या कार्यालय में संपर्क कर अपना नंबर सही करा सकते हैं।
- राजेश कुमार श्रीवास्तव,एआरटीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।