Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTransport Department and Traffic Police Crack Down on Unruly E-Rickshaw Drivers

यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के किए चालान, एआरटीओ ने की बैठक

Rampur News - ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया गया और चालकों को रूट के अनुसार संचालन करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on

ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने शहर में ई-रिक्शा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया तो संभागीय परिवहन अधिकारी ने ई-रिक्शा चालकों और डीलरों के साथ बैठक की। हिन्दुस्तान ने 10 जनवरी से बोले रामपुर लांच किया था। तब से लगातार आपका प्रिय अखबार लोगों की दुश्वारियां पर सरकार और जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षण करा रहा। शुक्रवार को हिन्दुस्तान में नियम न कानून,शहर में मुसीबत बने ई-रिक्शा के नाम से अंक प्रकाशित हुआ था। जिसमें लोगों की जाम,रूट प्लान और अन्य परेशानियों को साझा किया था। इस अंक के प्रकाशन के बाद शुक्रवार सुबह ही यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह शहर में ई-रिक्शा की चेकिंग के लिए निकल पड़े। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करते हुए जाम न लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ई-रिक्शा का संचालन रूट के हिसाब से करें। वहीं, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी ई-रिक्शा चालकों और डीलरों के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि जिले में केबल पंजीकृत ई-रिक्शा का ही संचालन करें। बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह है रूट प्लान-

यह बनाया गया रुट प्लान

रुट संख्या रुट पांइट

एक मालगोदाम तिराहा से बिलासपुर गेट

दो शाहबाद गेट-शहर कोतवाली-राधा रोड़

तीन तोपखाना से आंबेडकर पार्क

तीन(एक) आंबेडकर पार्क-गांधी समाधि-पक्षी बिहार

तीन(दो) आंबेडकर पार्क-गांधी समाधि-मिस्टन गंज

चार अजीतपुर चौकी-आगापुर चौराहा

पांच मालगोदाम(बिजली कार्यलय)-मोदी स्कूल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें