प्रधानाध्यापक ने निजी खर्च से सरकारी स्कूल को बना दिया प्राइवेट जैसा
Rampur News - जिला पैम्पुर के मझरा हिम्मतनगर गांव के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ताहिर अली ने अपने निजी खर्चे से करीब 50 हजार रुपये लगाकर स्कूल का कायाकल्प किया है। स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाओं से लैस...

यूं तो जैसे ही सरकारी विद्यालय का जिक्र आता है तो वही चरमराई व्यवस्था की तस्वीरें सामने आती हैं। जहां पर कुछ स्कूलों में अभी तक बिजली कनेक्शन और बच्चों के खाने के लिए रसोईघर तक नही हैं। इन सबके बीच जिले में एक एैसा भी स्कूल है जिसके प्रधानाचार्य ने अपने जैब से करीब 50 हजार रूपये खर्च करके विद्यालय का कायाकल्प कराकर स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया है। जिले के पैम्पुर का मझरा उर्फ हिम्मतनगर गांव में एक प्रधानध्यापक ने सरकारी स्कूल को न केवल अपने निजी खर्चे से शानदार बना दिया बल्कि बेहतर से भी बेहतर प्राइवेट स्कूलों की तरह ही छात्रों के लिए सुविधाएं कर दी हैं।
इस स्कूल का कायाकल्प सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि यहां पढ़ाई में गुणवत्ता भी दिखाई देती है। जिले के पैम्पुर का मझरा उर्फ हिम्मतनगर गांव में प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक की मेहनत ने इस स्कूल को पूरी तरह बदल दिया। प्रधानाचार्य ने यहां के प्राथमिक स्कूल को इस तरह बना दिया कि ये अब प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ताहिर अली का कहना है कि उन्होंने एक ही सपना और एक ही धुन देखी है। वह चाहते हैं कि वह जहां भी बच्चों को पढ़ाएं वहां का विद्यालय ना सिर्फ साफ सुथरा हो, बल्कि वहां का शिक्षा का जो स्तर हो वह भी किसी कान्वेंट स्कूल की तरह ही हो। यही वजह है कि यहां अपने खर्चे से प्रधानाचार्य ने अब तो इस विद्यालय के चर्चे आसपास में भी होने लगे हैं। गांव के लोग इस विद्यालय को अब देखने भी आते हैं। -हमारे स्कूल की सहायक अध्यापक गरिमा सिंह का सहयोग रहा है। हम दोनों के पैसे लगे हैं,बच्चों के लिए मल्टीप्ल हैंड वॉश हाथ धोने के लिए पुस्तकालय बच्चों के लिए किताबें,पढ़ने के लिए बच्चों के बैठने की बेंच की सुविधा,शुद्ध पेयजल,शुद्ध वातावरण होने के बाबजूद विद्यालय में साफ- सफाई और बदहाल बिल्डिंग दिखाई दे रही थी। जिस कारण हमने अपने निजी खर्च से स्कूल का कायाकल्प कराकर बिल्डिंग को चमका दिया। - ताहिर अली, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, पैम्पुर का मझरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।