Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरTrain Delayed After Metal Pole Discovered on Tracks in Rudrapur

अब रुद्रपुर में रेलवे लाइन पर मिला बिजली का खंभा, हड़कंप

रामपुर में काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर लोहे का खंभा हटाया, जिससे ट्रेन 20 मिनट लेट हुई। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शरारती तत्वों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 07:29 AM
share Share

रामपुर। रेलवे लाइन पर किसी शरारती तत्वों द्वारा लोहे का खंभा रखे जाने पर खलबली मच गई। काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन से खंभा हटाकर ट्रेन को गुजर गया। वहीं ट्रेन 20 मिनट लेट होकर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उधर, पुलिस अधीक्षक तथा जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। रुद्रपुर बॉर्डर से सिटी क्षेत्र की बलवंत एनक्लेव कालोनी के पीछे रेलवे लाइन पर खंभा संख्या 45/10 तथा 11 के बीच लोहे का भारी भरकम खंभा रखे होने पर बुधवार की रात खलबली मच गई। इस दौरान रुद्र बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से मिलने वह मौके पहुंच गए। बताया कि काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12091 देहरादून से वापस काठगोदाम जा रही थी। इसी बीच ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर बिजली का खंभा रखे होने पर खलबली मच गई। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर खंभे को रेलवे लाइन से हटकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। बताया जाता है कि 9:45 पर एक्सप्रेस ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जबकि वह 10 मिनट देरी से चल रही थी। ट्रेन 10:15 पर रेलवे स्टेशन रूद्रपुर उत्तराखंड पहुंची। तब जाकर ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक तथा जीआरपी पुलिस को मामले से अवगत कराने रेल कर्मियों तथा जीआरपी पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधीक्षक विद्या किशोर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वह ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उधर सूचना पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जीआरपी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख