Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Road Accident Young Man Killed by Truck at Wedding in Rampur

शादी में शामिल होने आए बदायूं के युवक को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत

Rampur News - बदायूं से शादी समारोह में शामिल होने आए होशियार सिंह (27) को एक तेज गति ट्रक ने रौंद दिया। हादसा रामपुर में हुआ, जहां वह बारातघर के बाहर खड़े थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
शादी में शामिल होने आए बदायूं के युवक को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत

शादी समारोह में शामिल होने बदायूं से आए एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बदायूं जिले के दातागंज के नेता झुक्सा निवासी होशियार सिंह उम्र करीब 27 साल रविवार की रात गांव से आई बारात में शामिल होने के लिए रामपुर आए थे। वह स्वार-काशीपुर रोड़ स्थित एक बारातघर के बाहर खाना खाकर खड़े होकर परिवार के लोगों से बात कर रहे थे। इस दौरान तेज गति में आए एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही होशियार सिंह सड़क पर गिर गए और चालक रौंदता हुए फरार हो गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बारात में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। गंज थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें