Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Road Accident in Gurgaon Claims Life of MBBS Student

छात्र की सड़क हादसे में गुड़गांव में मौत

Rampur News - गुड़गांव में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र आदर्श गंगवार की मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार में था जब उसकी गाड़ी फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। हादसे में उसके दोस्त गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 19 Nov 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

गुड़गांव में हुए सड़क हादसे में नगर के एमबीबीएस कर रहे हैं एक छात्र की मौत हो गई। हादसे कि खबर से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। हादसे की सूचना पर परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए थे। विदित हो कि नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी विजयपाल गंगवार का 22 वर्षीय पुत्र आदर्श गंगवार दिल्ली की साउथ एक्सटेंशन में रहता था। वह गुड़गांव के एक कोचिंग सेंटर से एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था। रविवार की रात वह अपनी ब्रेजा कार से अपने तीन दोस्त बरेली के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी सूर्य मिश्रा, सुमित मिश्रा और राहुल वर्मा के साथ गुड़गांव जा रहा था। इस दौरान गुड़गांव में फ्लाई ओवर की दीवार से कार टकरा गई और हादसा हो गया। हादसे में आदर्श गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ कार मे सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने वहां के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल दोस्तों को भर्ती कराया। कार से बरामद मोबाइल से पुलिस ने मृतक के परिजनों को सोमवार की सुबह फोन कर हादसे की जानकारी दी। हादसे में युवक की मौत कि खबर से घर में कोहराम मच गया। मृतक का शव लेने के लिए उसके परिजन गुड़गांव के लिए रवाना हो गए। घर पर मृतक के छोटे भाई रोहित गंगवार, बहन अनुप्रिया गंगवार और मां उर्मिला गंगवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता विजयपाल गंगवार ने बताया कि सोमवार को गुड़गांव पुलिस ने फोन करके बताया कि घने कोहरे के कारण कार डिवाइडर से टकराकर दीवार में जा घुसी। हादसे में उनके पुत्र की मौत हो गई है और तीन दोस्त घायल हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें