Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Night in Rampur Six Dead and Four Injured in Multiple Road Accidents

रामपुर में सड़क हादसों ने निगल लीं छह जिंदगी

Rampur News - रामपुर में रविवार रात चार अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर में सड़क हादसों ने निगल लीं छह जिंदगी

रामपुर में रविवार की रात चार अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि,दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पहुंची चारों थानों की पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने सभी सड़क हादसों में चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा गांव निवासी मियां जान अपने पुत्रों मौ. रिजवान, मौ. आमीन और पुत्रवधू शकीना के साथ दो बाइकों पर सवार होकर विवाह समारोह से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में चारों सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अमीन और शकीना की मौकेपर ही मौत हो गई थी।जबकि,मियां जान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। वहीं, बदायूं जिले के दातागंज के नेता झुक्सा निवासी होशियार सिंह अपने गांव से आई बारात में शामिल होने रामपुर आए थे। वह गंज थाना क्षेत्र में स्वार रोड़ पर बारात घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान एक ट्रक चालक ने उन्हें रौद दिया था। उधर,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर के पास बाइक से घर जा रहे विजनेश कुमार को कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा ससुराल से परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आगापुर निवासी जुनैद उनकी पत्नी नाजरीन और दो बच्चों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।हादसे में नाजरीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि,तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

-सड़क हादसों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। हादसे के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-अतुल कुमार श्रीवास्तव,एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें