Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Incident Student Found Dead Hanging from Tree at ITI College in Bilaspur

आईटीआई कालेज परिसर में पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव

Rampur News - बिलासपुर के आईटीआई कॉलेज परिसर में एक छात्रा का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। वह कंप्यूटर लैब की छात्रा थी और उसके पिता कॉलेज में अनुदेशक हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 5 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई कालेज परिसर में पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव

बिलासपुर। आईटीआई कालेज परिसर में मंगलवार सुबह एक छात्रा का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। वह इसी कॉलेज में कंप्यूटर लैब की छात्रा थी। उसके पिता भी यहां अनुदेशक के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या- आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। नगर के मोहल्ला कस्बा राजपुर जाने वाले कैनाल मार्ग पर एकल आईटीआई कालेज स्थित है। इसमें बिहार प्रदेश के जनपद सीतामढ़ी निवासी अनिल कुमार अनुदेशक के पद पर तैनात हैं। साथ ही वह कॉलेज परिसर में मौजूद एक सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी कॉलेज में उनकी 18 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी कम्प्यूटर लैब की पढ़ाई करती थी। इसी बीच मंगलवार की तड़के कैंपस में संदिग्ध परिस्थितियों में जब उन्होंने पुत्री का शव फांसी के फंदे पर पेड़ से लटका देखा तो चीख निकल गई। इस घटना से कैंपस परिसर में हड़कंप मच गया तथा घटना स्थल पर शिक्षकों सहित आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा मनीराम सिंह भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

छात्रा के पिता ने बताया कि वह वर्ष 2016 से कालेज में अनुदेशक के पद तैनात हैं। बीते सोमवार की रात वह परिजनों के साथ से मकान में सो रहे थे। लेकिन, जब मंगलवार की सुबह कालेज कैंपस में लगे आम के पेड़ पर पुत्री का शव लटका हुआ देखा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतेजार है। उसी के बाद ही आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें