Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Food Poisoning Claims Life of 16-Year-Old Son of Doctor Couple in Goa

नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक के इकलौते पुत्र का आकस्मिक निधन

Rampur News - हरिनगर कालोनी के डॉ. विनय कुमार आर्या और उनकी पत्नी का 16 वर्षीय पुत्र प्रखर गोवा में छुट्टियों के दौरान फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गया। उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 13 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on

नगर की हरिनगर कालोनी निवासी एमबीबीएस डॉ. विनय कुमार आर्या तथा उनकी डॉक्टर पत्नी काफी वर्षों से अपना नर्सिंगहोम चलाते हैं। परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने गए थे। वहां उनके 16 वर्षीय पुत्र प्रखर आर्य का स्वास्थ्य खराब हो गया। फूड प्वाइजनिंग के चलते पेट में तेज दर्द शुरू हुआ तो वहीं एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया। वहां हालत बिगड़ती गई तथा चिकित्सकों ने उसे एम्स हॉस्पिटल को रेफर कर दिया। एम्स ले जाते समय रास्ते में पुत्र की मौत हो गई। परिजन रविवार की दोपहर मृतक का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे। इस दौरान चिकित्सक के करीबी मित्र व्यापारी कमल छाबड़ा ने बताया कि चिकित्सक दंपत्ति के पुत्र का देहांत फूड प्वाइजनिंग से हुआ है। उधर, चिकित्सक दंपत्ति के घर पहुंचने पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें