Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Death of Married Woman in Kemri Suicide Investigation Underway

केमरी में फंदे पर झूलने से विवाहिता की मौत

Rampur News - रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता, नन्हीं देवी, ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह अपने कमरे में थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मायके वालों ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 1 Oct 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

रामपुर। केमरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता फंदे पर झूल गई। जिसमें विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। केमरी थाना क्षेत्र के मनौना गांव निवासी दुर्गेश कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते है। उनकी पत्नी नन्हीं देवी उम्र करीब 29 साल घर का काम पूर कर कमरे में गई थी। इस बीच वह कपड़े का फंदा बनाकर झूल गई। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि सोमवार रात एक विवाहिता फंदे पर झूल गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ में मायके वालों ने बताया है कि जब वह लोग विवाहिता की ससुराल पहुंचे थे तब उसका शव बेड पर पड़ा था। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें